तस्वीरों में देखें साल 2018 में लॉन्च होने वाली कार, मचाएंगी सड़को पर धूम, जानें इनकी कीमत
मारुति सुजूकी जिम्नी
मारुति सुजूकी अपनी नई कार जिम्नी को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को मार्च में होने वाले जिनिवा मोटर शो-2018 में पेश किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। नई जिम्नी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। 2018 मारुति सुजूकी जिम्नी की कीमत करीब 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ऑडी एस क्यू 7
साल 2018 में कंपनी अपनी पावरफुल एसयूवी कार ऑडी एस क्यू 7 को लॉच कर सकती है। यह कार स्पॉर्टी लुक के साथ काफी दमदार होगी। इसमें 4.0 लीटर V8 डीजल इंजन लगा होगा। इसके बाहरी डिजायन से लेकर कैबिन तक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
निसान एक्स-ट्रेल
नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी यूरोप में लॉन्च होने के बाद अब भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है। एक्स-ट्रेल निसान की एक बेहद प्रीमियम एसयूवी होगी जो कंपनी की मौजूदा कॉम्पेक्ट एसयूवी टेरानो से ऊपर के सेगमेंट में आएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रूपये के आस-पास हो सकती है।
मारुति सुजूकी जिम्नी
मारुति सुजूकी अपनी नई कार जिम्नी को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को मार्च में होने वाले जिनिवा मोटर शो-2018 में पेश किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। नई जिम्नी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। 2018 मारुति सुजूकी जिम्नी की कीमत करीब 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ऑडी एस क्यू 7
साल 2018 में कंपनी अपनी पावरफुल एसयूवी कार ऑडी एस क्यू 7 को लॉच कर सकती है। यह कार स्पॉर्टी लुक के साथ काफी दमदार होगी। इसमें 4.0 लीटर V8 डीजल इंजन लगा होगा। इसके बाहरी डिजायन से लेकर कैबिन तक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
निसान एक्स-ट्रेल
नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी यूरोप में लॉन्च होने के बाद अब भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है। एक्स-ट्रेल निसान की एक बेहद प्रीमियम एसयूवी होगी जो कंपनी की मौजूदा कॉम्पेक्ट एसयूवी टेरानो से ऊपर के सेगमेंट में आएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रूपये के आस-पास हो सकती है।
No comments:
Post a Comment