पहाड़ों के बीच बहती नदी से गुजरता है सबसे लंबा हाईवे, यहां से निकलने वाले को मौत छू भी नहीं सकती
THEHOOK DESK:अभी तक आपने कई ऐसे हाईवे देखे या सुनें होंगे जो कहीं आसमान छूते पहाड़ों को चीरते हुए या हरियाली से भरी घाटियों के बीच से गुजरते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग आसपास के शानदार नजारों को देखकर सम्मोहित हो जाते हैं।
अब हम आपको एक दुनिया का सबसे खूबसूरत हाइवे दिखा रहे हैं जो पहाड़ों के बीच बहती नदी के उपर से सिर्फ गुजरता नहीं बल्िक नदी के ऊपर ही चलता है। हरे भरे पहाड़ों के बीच से जमीन को न छूने वाला दुनिया का ये सबसे अनोखा वॉटर हाईवे पूरा का पूरा नदी के ऊपर तैरता सा दिखता है। चाइना में बने इस अनाखे हाईवे पर जब लोग सनसनाती स्पीड से गुजरते हैं तो आसपास के नजारे उन्हें रोकने की भरसक कोशिश करते हैं।
चीन की राजधानी शंघाई से चेंग्डू तक जाने के रास्ते पर पड़ता है दुनिया का ये सबसे अनोखा वाटर हाईवे। करीब 11 किमी लंबा यह हाइवे कहीं भी जमीन को टच नहीं करता, बल्िक गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच बहती नदी पर ये हाइवे चलता है। चीन की सरकार चाहती थी कि इस हाइवे को बनाने के लिए पहाड़ों को तोड़कर वहां की सुंदरता को खराब न किया जाए। ऐसे में इंजीनियर्स ने इस हाइवे को नदी के ऊपर ही बनाने का फैसला किया। जैसे जैसे ये नदी मुड़ती है वैसे वैसे पानी के ऊपर बना ये हाइवे भी मुड़ता है।
जिंगशैन काउंटी के हुबेई से G42 तक जाने के लिए बने इस हाइवे ने पुराने रूट पर लगने वाले 1 घंटे के समय को 20 मिनट कर दिया है। हालांकि जब लोग पानी के ऊपर बने इस हाइवे पर अपनी कारें दौड़ाने की कोशिश करते हैं तो इस हाइवे के आसपास की सुंदरता उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने नहीं देती।
दिल को छू लेने वाली नेचर ब्यूटी को अपने में समेटे इस रिवर वैली में बने हाइवे ने पूरी दुनिया में इस इलाके को काफी फेमस कर दिया है।
तमाम टूरिस्ट इस वॉटर हाइवे पर ड्राइविंग करने के लिए काफी दूर दूर से आते हैं। इस सबसे खूबसूरत हाईवे से गुजरने वाला हर एक सख्श अपनी जिंदगी में कभी इसके सफर को भूल नहीं पाता।
THEHOOK DESK:अभी तक आपने कई ऐसे हाईवे देखे या सुनें होंगे जो कहीं आसमान छूते पहाड़ों को चीरते हुए या हरियाली से भरी घाटियों के बीच से गुजरते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग आसपास के शानदार नजारों को देखकर सम्मोहित हो जाते हैं।
अब हम आपको एक दुनिया का सबसे खूबसूरत हाइवे दिखा रहे हैं जो पहाड़ों के बीच बहती नदी के उपर से सिर्फ गुजरता नहीं बल्िक नदी के ऊपर ही चलता है। हरे भरे पहाड़ों के बीच से जमीन को न छूने वाला दुनिया का ये सबसे अनोखा वॉटर हाईवे पूरा का पूरा नदी के ऊपर तैरता सा दिखता है। चाइना में बने इस अनाखे हाईवे पर जब लोग सनसनाती स्पीड से गुजरते हैं तो आसपास के नजारे उन्हें रोकने की भरसक कोशिश करते हैं।
चीन की राजधानी शंघाई से चेंग्डू तक जाने के रास्ते पर पड़ता है दुनिया का ये सबसे अनोखा वाटर हाईवे। करीब 11 किमी लंबा यह हाइवे कहीं भी जमीन को टच नहीं करता, बल्िक गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच बहती नदी पर ये हाइवे चलता है। चीन की सरकार चाहती थी कि इस हाइवे को बनाने के लिए पहाड़ों को तोड़कर वहां की सुंदरता को खराब न किया जाए। ऐसे में इंजीनियर्स ने इस हाइवे को नदी के ऊपर ही बनाने का फैसला किया। जैसे जैसे ये नदी मुड़ती है वैसे वैसे पानी के ऊपर बना ये हाइवे भी मुड़ता है।
जिंगशैन काउंटी के हुबेई से G42 तक जाने के लिए बने इस हाइवे ने पुराने रूट पर लगने वाले 1 घंटे के समय को 20 मिनट कर दिया है। हालांकि जब लोग पानी के ऊपर बने इस हाइवे पर अपनी कारें दौड़ाने की कोशिश करते हैं तो इस हाइवे के आसपास की सुंदरता उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने नहीं देती।
दिल को छू लेने वाली नेचर ब्यूटी को अपने में समेटे इस रिवर वैली में बने हाइवे ने पूरी दुनिया में इस इलाके को काफी फेमस कर दिया है।
तमाम टूरिस्ट इस वॉटर हाइवे पर ड्राइविंग करने के लिए काफी दूर दूर से आते हैं। इस सबसे खूबसूरत हाईवे से गुजरने वाला हर एक सख्श अपनी जिंदगी में कभी इसके सफर को भूल नहीं पाता।
No comments:
Post a Comment