Sunday 7 January 2018

Renault ने लॉन्च की स्पेशल एडिशन वाली Kwid, मिलेंगे ये नए फीचर्स

रेनो की किफायती एसयूवी क्विड हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद रही है। क्विड की इसी कामयाबी को ध्यान में रखते हुए Renault ने भारत में अपनी क्विड कार का स्पेशल एडिशन लांच किया है। इसकी खासियत यह है कि इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया है जो ड्राइवर को पार्किंग में मदद करेगा।
इसके अलावा कार में 10 नए अपडेट भी ग्राहकों को मिलेंगे। कंपनी ने इसके तीन वैरियंट्स Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT बाजार में उतारे है। इनकी कीमतें क्रमश: 2.66 लाख, 3.57 लाख और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

क्विड स्पेशल एडिशन की खासियत:
रेनो ने अपनी नई क्विड में नए अपडेट दिए है। वहीं हैचबैक कार के एक्सटीरियर में भी बहुत कुछ नया मिलने वाला है। हालांकि इसमें मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन ही है। इसमें फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है।
इसके अलावा कार में 7 इंच का टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कल्स्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड डिपेन्डेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। हालांकि ये फीचर्स वैरिएंट्स के हिसाब से मिलेंगे।

इसका 0.8 लीटर इंजन 54PS का पावर और 72Nm का टॉर्क पैदा करेगा वहीं 1.0 लीटर मोटर 68PS का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करेगा

No comments:

Post a Comment