Sunday 14 January 2018
Thursday 11 January 2018
सैमसंग ने लांच किया अपना पहला ड्यूल फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन
सैमसंग ने लांच किया अपना पहला ड्यूल फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन
इनदिनों चीन की कई स्मार्टफोन कम्पनियाँ छोटे बजट के साथ-साथ बड़े बजट के स्मार्टफोन्स उतारने में जुटी हुई है. लेकिन इन कंपनियों को दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने निशाने पर ले लिया है. इसी क्रम में सैमसंग इंडिया ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप फीचर्स वाला नया गैलेक्सी A8 प्लस स्मार्टफोन लांच कर दिया. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपये की कीमत पर लांच किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी ए8प्लस सैमसंग का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमे ड्यूअल फ्रंट कैमरा पेश किया गया है.
जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस मौके पर सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने कहा कि, "गैलेक्सी ए8प्लस के कई फीचर्स ऐसे हैं, जो हमारे फ्लैगशिप डिवाइसों- सैमसंग एस8, एस8 प्लस और नोट8 में हैं." उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, "इसमें ड्यूअल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसे सैमसंग ने पहली बार पेश किया है. साथ ही इस हैंडसेट में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है.
इसमें एक बड़ा इंफिनिटी डिस्प्ले और बढ़िया डिजायन है, जो सैमसंग के डिजायन विरासत और अनुभव पर आधारित है." कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी ए8प्लस में 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दी गयी है. इस हैंडसेट में आपको 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का एफ 1.9 ड्यूअल-फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है वहीं पावर के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी मुहैया कराई गयी है.
इनदिनों चीन की कई स्मार्टफोन कम्पनियाँ छोटे बजट के साथ-साथ बड़े बजट के स्मार्टफोन्स उतारने में जुटी हुई है. लेकिन इन कंपनियों को दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने निशाने पर ले लिया है. इसी क्रम में सैमसंग इंडिया ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप फीचर्स वाला नया गैलेक्सी A8 प्लस स्मार्टफोन लांच कर दिया. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपये की कीमत पर लांच किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी ए8प्लस सैमसंग का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमे ड्यूअल फ्रंट कैमरा पेश किया गया है.
जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस मौके पर सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने कहा कि, "गैलेक्सी ए8प्लस के कई फीचर्स ऐसे हैं, जो हमारे फ्लैगशिप डिवाइसों- सैमसंग एस8, एस8 प्लस और नोट8 में हैं." उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, "इसमें ड्यूअल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसे सैमसंग ने पहली बार पेश किया है. साथ ही इस हैंडसेट में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है.
इसमें एक बड़ा इंफिनिटी डिस्प्ले और बढ़िया डिजायन है, जो सैमसंग के डिजायन विरासत और अनुभव पर आधारित है." कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी ए8प्लस में 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दी गयी है. इस हैंडसेट में आपको 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का एफ 1.9 ड्यूअल-फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है वहीं पावर के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी मुहैया कराई गयी है.
Tuesday 9 January 2018
ऐसे घरेलु फेसपैक जो सर्दियों में भी बना देंगे आपको चेहरे को चाँद सा खूबसूरत
स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए घरेलू सौन्दर्य उपायों में फेस पैक बहुत लाभकारी होते है खासकर सर्दियों के मौसम में क्योंकि इस मौसम में ठंड के कारण त्वचा रुखी सूखी और बेजान होने लगती है।
सबसे पहले एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें बादाम रोगन की डालें फिर दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें चेहरा साफ कर इसे बीस मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो दें इससे सर्दियों में चेहरे ही त्वचा खिल उठती है।
एक चम्मच ओटमील, कुछ बूंद नींबू का रस और तीन चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं पंद्रह मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें।
एक चम्मच ओटमील, एक अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून का तेल लें इन्हें मिलाकर अच्छी तरह फेंटें चेहरे पर लगाकर सुखाएं सूखने पर मलकर धो दें।
संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें फिर इसके दो चम्मच पाउडर में मलाई या दही डालकर फेंटें फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं चेहरे एवं गले की त्वचा पर लगाएं अंत में सूखने पर धो दें।
एक चौथाई कप दूध में एक बड़ी चम्मच मसूर की दाल का पाउडर, छोटा चम्मच गुलाबजल, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं
स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए घरेलू सौन्दर्य उपायों में फेस पैक बहुत लाभकारी होते है खासकर सर्दियों के मौसम में क्योंकि इस मौसम में ठंड के कारण त्वचा रुखी सूखी और बेजान होने लगती है।
सबसे पहले एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें बादाम रोगन की डालें फिर दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें चेहरा साफ कर इसे बीस मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो दें इससे सर्दियों में चेहरे ही त्वचा खिल उठती है।
एक चम्मच ओटमील, कुछ बूंद नींबू का रस और तीन चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं पंद्रह मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें।
एक चम्मच ओटमील, एक अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून का तेल लें इन्हें मिलाकर अच्छी तरह फेंटें चेहरे पर लगाकर सुखाएं सूखने पर मलकर धो दें।
संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें फिर इसके दो चम्मच पाउडर में मलाई या दही डालकर फेंटें फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं चेहरे एवं गले की त्वचा पर लगाएं अंत में सूखने पर धो दें।
एक चौथाई कप दूध में एक बड़ी चम्मच मसूर की दाल का पाउडर, छोटा चम्मच गुलाबजल, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं
Monday 8 January 2018
Hard Reset SAMSUNG N075T Galaxy J
Hard Reset SAMSUNG N075T Galaxy J
1. First method:
a) Turn on your device.
b) Now goto Settings ->User and Backup -> Factory Data Reset.
Confirm all information on your screen.
Done!
2. Second method:
a) Switch off the cell phone.
b) Then hold and press 3 keys: Volume Up + Home button + Power button.
c) Next release all keys, when Samsung logo appear.
d) Select option "wipe data/factory reset" using Volume Down button, and confirm with Power button.
e) Choose "Yes -- delete all user data" form the menu, and confirm with Power button.
f) After that select "reboot system now".
3. Third method:
a) Power on the phone.
b) Next just type thid secret code: *2767*3855#
c) That number code will force format on device.
If this was useful, please share to help others and follow us
Warning :- Hard Reset will erase all of your data
All described operations you are doing at your own risk.
1. First method:
a) Turn on your device.
b) Now goto Settings ->User and Backup -> Factory Data Reset.
Confirm all information on your screen.
Done!
2. Second method:
a) Switch off the cell phone.
b) Then hold and press 3 keys: Volume Up + Home button + Power button.
c) Next release all keys, when Samsung logo appear.
d) Select option "wipe data/factory reset" using Volume Down button, and confirm with Power button.
e) Choose "Yes -- delete all user data" form the menu, and confirm with Power button.
f) After that select "reboot system now".
3. Third method:
a) Power on the phone.
b) Next just type thid secret code: *2767*3855#
c) That number code will force format on device.
If this was useful, please share to help others and follow us
Warning :- Hard Reset will erase all of your data
All described operations you are doing at your own risk.
Sunday 7 January 2018
Device resets: Apple iPhone 8 Plus
Device resets: Apple iPhone 8 Plus
Learn how to master reset the Apple iPhone 8 Plus using the menu or hardware keys.
Master reset from settings menu
A master reset restores the original factory settings and may delete your personal data on the internal storage, such as downloads, ringtones, images, apps, contacts, and Visual Voicemail. It does not delete data stored on the SIM card or SD card.
1. Back up all data on the internal memory.
2. If Apple FMiP Activation Lock is enabled, you will need access to the internet to complete these steps.
3. From the Home screen,
. tap Settings >
. General >
. Reset.
4. Tap desired option:
. Reset All Settings Use this option before attempting a master reset.
. Erase All Content and Settings Use
this option for master reset.
. Be sure to select Erase all & keep data plans.
. Reset Network Settings This will delete any saved Wi-Fi profiles.
. Reset Keyboard Dictionary
. Reset Home Screen Layout
. Reset Location & Privacy
5. Type in the device password if prompted
6. Confirm selection.
Master reset with hardware keys
A master reset restores the original factory settings and may delete your personal data on the internal storage, such as downloads, ringtones, images, apps, contacts, and Visual Voicemail. It does not delete data stored on the SIM card or SD card.
If the device menus are frozen or unresponsive, there is no master reset using hardware keys. You must use iTunes to force a software restore.
Reset network settings
Resetting network settings resets all data connections back to the out of the box factory defaults. The following changes will occur by performing a Reset of network settings.
1. Stored Wi-Fi networks will be deleted.
2. Stored tethered connections will be deleted.
3. Paired Bluetooth devices will be deleted.
4. Background data sync settings will be turned on.
5. Data restrictive settings in applications that were manually turned on/off by the customer will be reset to the default setting.
6. Network selection mode will be set to automatic.
7.Preferred mobile network type will be set to best.
The following device connections status will default to when the device was being powered on for the first time.
. Airplane mode: OFF
. Bluetooth: ON
. Data roaming: OFF
. Mobile hotspot: OFF
. VPN: OFF
. Mobile data: ON
. Wi-Fi: ON
To perform a Network reset, follow these steps.
1. From the Home screen, tap Settings > General > Reset.
2. Tap Reset Network Settings
3. Type in the device password if prompted.
Confirm selection.
Soft reset with hardware keys
A soft reset is a simulated battery removal. This is used to power a device off when the screen is frozen or unresponsive and the device it has an internal battery that cannot be removed. It does not cause loss of personal data on the device.
1. Press and quickly release the Volume Up button.
2. Press and quickly release the Volume Down button.
3. Press and hold the Side button until you see the Apple logo.
Learn how to master reset the Apple iPhone 8 Plus using the menu or hardware keys.
Master reset from settings menu
A master reset restores the original factory settings and may delete your personal data on the internal storage, such as downloads, ringtones, images, apps, contacts, and Visual Voicemail. It does not delete data stored on the SIM card or SD card.
1. Back up all data on the internal memory.
2. If Apple FMiP Activation Lock is enabled, you will need access to the internet to complete these steps.
3. From the Home screen,
. tap Settings >
. General >
. Reset.
4. Tap desired option:
. Reset All Settings Use this option before attempting a master reset.
. Erase All Content and Settings Use
this option for master reset.
. Be sure to select Erase all & keep data plans.
. Reset Network Settings This will delete any saved Wi-Fi profiles.
. Reset Keyboard Dictionary
. Reset Home Screen Layout
. Reset Location & Privacy
5. Type in the device password if prompted
6. Confirm selection.
Master reset with hardware keys
A master reset restores the original factory settings and may delete your personal data on the internal storage, such as downloads, ringtones, images, apps, contacts, and Visual Voicemail. It does not delete data stored on the SIM card or SD card.
If the device menus are frozen or unresponsive, there is no master reset using hardware keys. You must use iTunes to force a software restore.
Reset network settings
Resetting network settings resets all data connections back to the out of the box factory defaults. The following changes will occur by performing a Reset of network settings.
1. Stored Wi-Fi networks will be deleted.
2. Stored tethered connections will be deleted.
3. Paired Bluetooth devices will be deleted.
4. Background data sync settings will be turned on.
5. Data restrictive settings in applications that were manually turned on/off by the customer will be reset to the default setting.
6. Network selection mode will be set to automatic.
7.Preferred mobile network type will be set to best.
The following device connections status will default to when the device was being powered on for the first time.
. Airplane mode: OFF
. Bluetooth: ON
. Data roaming: OFF
. Mobile hotspot: OFF
. VPN: OFF
. Mobile data: ON
. Wi-Fi: ON
To perform a Network reset, follow these steps.
1. From the Home screen, tap Settings > General > Reset.
2. Tap Reset Network Settings
3. Type in the device password if prompted.
Confirm selection.
Soft reset with hardware keys
A soft reset is a simulated battery removal. This is used to power a device off when the screen is frozen or unresponsive and the device it has an internal battery that cannot be removed. It does not cause loss of personal data on the device.
1. Press and quickly release the Volume Up button.
2. Press and quickly release the Volume Down button.
3. Press and hold the Side button until you see the Apple logo.
ये है भारत की 4 सबसे सुंदर महिला जिसकी दीवानी है पूरी दुनिया
भारत की 4 सबसे सुंदर महिला जिसकी दीवानी है पूरी दुनिया
आज हम आपको भारत की 4 सबसे खूबसूरत महिला के बारे में बताएंगे जिसे आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है |
1. श्रुति हसन
श्रुति हसन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री है | जो साउथ के मेग कमल हसन की बेटी है | श्रुति ने साउथ की कई हिट फिल्मो में अपना अभिनय दिया है | आपको बता दे श्रुति को बॉलीवुड की फिल्म 'लक' में देखा गया था
2.हुमा खुरेसी
हुमा खुरेसी भारत की बेहद खूबसूरत महिला के रूप में जानी जाती है | बता दे हुमा भारत की जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में प्रसिद्ध है | इन्होने कई फिल्मो और म्यूजिक एल्बम में काम किया है | आपको बता दे हुमा ने बॉलीवुड की हिट फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर , जॉली एल एल बी जैसी फिल्मो में अपना अभिनय दिया है |
3. तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया भारत जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है | ये मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के फिल्मो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है | तमन्ना साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है | तमन्ना की खूबसूरती के चर्चे पुरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है |
4.दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्टर के रूप में जानी जाती है | बता दे दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाती है | इन्होने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्म में भी अपना अभिनय दिया है |
दोस्तों आपको इनमे से कौन सी महिला सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट में जरूर बताये और पोस्ट अच्छी लगे लाइक और फॉलो जरूर करे
आज हम आपको भारत की 4 सबसे खूबसूरत महिला के बारे में बताएंगे जिसे आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है |
1. श्रुति हसन
श्रुति हसन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री है | जो साउथ के मेग कमल हसन की बेटी है | श्रुति ने साउथ की कई हिट फिल्मो में अपना अभिनय दिया है | आपको बता दे श्रुति को बॉलीवुड की फिल्म 'लक' में देखा गया था
2.हुमा खुरेसी
हुमा खुरेसी भारत की बेहद खूबसूरत महिला के रूप में जानी जाती है | बता दे हुमा भारत की जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में प्रसिद्ध है | इन्होने कई फिल्मो और म्यूजिक एल्बम में काम किया है | आपको बता दे हुमा ने बॉलीवुड की हिट फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर , जॉली एल एल बी जैसी फिल्मो में अपना अभिनय दिया है |
3. तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया भारत जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है | ये मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के फिल्मो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है | तमन्ना साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है | तमन्ना की खूबसूरती के चर्चे पुरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है |
4.दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्टर के रूप में जानी जाती है | बता दे दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जाती है | इन्होने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्म में भी अपना अभिनय दिया है |
दोस्तों आपको इनमे से कौन सी महिला सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट में जरूर बताये और पोस्ट अच्छी लगे लाइक और फॉलो जरूर करे
इन दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरों को देखकर हैरान रह जाएंगे
सोशल मीडिया में आजकल दिमाग चकरा देने वाली काफी सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें से आज हम आपके लिए कुछ निंदा तस्वीरें लेकर आए हैं। इन तस्वीरों को एक नजर देखने भर से आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आएगा कि आखिर यह हो क्या रहा है। आपको इन तस्वीरों को समझने के लिए अपनी बुद्धिमता का भी भरपूर इस्तेमाल करना पड़ेगा। जैसे जैसे इंसान नए जमाने की तकनीक आती जा रही है वैसे वैसे ही इंसान की रचनात्मकता मैं भी काफी इजाफा हुआ है। तभी तो ऐसी तस्वीरें अब आम हो गई है इन दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरों को देख कर एक तरफ तो आपको हैरानी होगी दूसरी तरफ आप भी टेक्नोलॉजी मैं दुनिया कितने आगे निकल चुकी है यह समझ जाएंगा।
पहली तस्वीर में जैसा की आप सभी को एक बस दिखाई दे रही है। उसके पीछे आपको डॉगी और इंसान दिखाई दे रहा होगा पर बता दें आपको यह डॉगी और इंसान नकली हैं यह बस एक विज्ञापन है।
दूसरी तस्वीर में आपको जो चेहरा दिखाई दे रहा है वह लड़की का नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठे इंसान का है।
इस तस्वीर को देखकर आपको लग सकता है कि यह दोनो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
इस तस्वीर में आप को किन दो बिल्लियां नजर आ रही होंगी पर ऐसा नहीं है इस तस्वीर में एक बिल्ली है और एक उसकी परछाई।
इस तस्वीर में आप को लड़की के चार पैर नजर आ रहे होंगे पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह लड़की दो जूतों के ऊपर बैठी है।
सोशल मीडिया में आजकल दिमाग चकरा देने वाली काफी सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें से आज हम आपके लिए कुछ निंदा तस्वीरें लेकर आए हैं। इन तस्वीरों को एक नजर देखने भर से आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आएगा कि आखिर यह हो क्या रहा है। आपको इन तस्वीरों को समझने के लिए अपनी बुद्धिमता का भी भरपूर इस्तेमाल करना पड़ेगा। जैसे जैसे इंसान नए जमाने की तकनीक आती जा रही है वैसे वैसे ही इंसान की रचनात्मकता मैं भी काफी इजाफा हुआ है। तभी तो ऐसी तस्वीरें अब आम हो गई है इन दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरों को देख कर एक तरफ तो आपको हैरानी होगी दूसरी तरफ आप भी टेक्नोलॉजी मैं दुनिया कितने आगे निकल चुकी है यह समझ जाएंगा।
पहली तस्वीर में जैसा की आप सभी को एक बस दिखाई दे रही है। उसके पीछे आपको डॉगी और इंसान दिखाई दे रहा होगा पर बता दें आपको यह डॉगी और इंसान नकली हैं यह बस एक विज्ञापन है।
दूसरी तस्वीर में आपको जो चेहरा दिखाई दे रहा है वह लड़की का नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठे इंसान का है।
इस तस्वीर को देखकर आपको लग सकता है कि यह दोनो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
इस तस्वीर में आप को किन दो बिल्लियां नजर आ रही होंगी पर ऐसा नहीं है इस तस्वीर में एक बिल्ली है और एक उसकी परछाई।
इस तस्वीर में आप को लड़की के चार पैर नजर आ रहे होंगे पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह लड़की दो जूतों के ऊपर बैठी है।
Jio launches 1.5 GB Data with price
Jio Rs. 499 and Rs. 459 plans will now cost Rs. 449 and Rs. 399
Plans priced at Rs. 199 and Rs. 399 will be at Rs. 149 and Rs. 349
New plans with 1.5GB data per day will be launched as well
Jio will cut the prices of its plans with 1GB data per day by up to Rs. 60 as part of a new Happy New Year 2018 offer, a source close to the matter has informed Gadgets 360. This will bring down the base price of Jio plans with 1GB data per day to Rs. 149, down from the current Rs. 149. Interestingly, this move will nullify the tariff revision implemented by the operator in October. Apart from this price cut, Jio will also launch a host of plans with 1.5GB data per day as part of the exercise. These changes will come into effect on Tuesday, January 9 and the first of many such announcements to come.
Starting Tuesday, the Rs. 199, Rs. 399, Rs. 459 and Rs. 499 Jio plans will cost Rs. 149, Rs. 349, Rs. 399 and Rs. 449, respectively. Details of the plans, such as the data allocation, calling, and SMS benefits as well as access to free apps, will remain the same as before.
Current price New price Validity Total data
Rs. 199 Rs. 149 28 days 28GB
Rs. 399 Rs. 349 70 days 70GB
Rs. 459 Rs. 399 84 days 84GB
Rs. 499 Rs. 449 91 days 91GB
The new 1.5GB data per day plans the operator is bringing in are priced at Rs. 198, Rs. 398, Rs. 448, and Rs. 498. These are the price points of the 1GB data per day plan, meaning consumers are essentially getting 50 percent more data at roughly the same price.
Price Validity Total data (1GB/day)
Rs. 198 28 days 42GB
Rs. 398 70 days 105GB
Rs. 448 84 days 126GB
Rs. 498 91 days 136GB
It is not yet clear when the price cuts will end, but more clarity can be expected on Tuesday. The move will come into effect just days before the ongoing Jio promotion with cashback and vouchers of up to Rs. 3,300 ends. The operator has 160 million users across the country, and has been dictating market terms since its launch. In the past few weeks, operators have started offering more data without raising prices on certain popular recharge packs, so this move can be seen as a means to keep Jio users from moving to other networks.
Jio Rs. 499 and Rs. 459 plans will now cost Rs. 449 and Rs. 399
Plans priced at Rs. 199 and Rs. 399 will be at Rs. 149 and Rs. 349
New plans with 1.5GB data per day will be launched as well
Jio will cut the prices of its plans with 1GB data per day by up to Rs. 60 as part of a new Happy New Year 2018 offer, a source close to the matter has informed Gadgets 360. This will bring down the base price of Jio plans with 1GB data per day to Rs. 149, down from the current Rs. 149. Interestingly, this move will nullify the tariff revision implemented by the operator in October. Apart from this price cut, Jio will also launch a host of plans with 1.5GB data per day as part of the exercise. These changes will come into effect on Tuesday, January 9 and the first of many such announcements to come.
Starting Tuesday, the Rs. 199, Rs. 399, Rs. 459 and Rs. 499 Jio plans will cost Rs. 149, Rs. 349, Rs. 399 and Rs. 449, respectively. Details of the plans, such as the data allocation, calling, and SMS benefits as well as access to free apps, will remain the same as before.
Current price New price Validity Total data
Rs. 199 Rs. 149 28 days 28GB
Rs. 399 Rs. 349 70 days 70GB
Rs. 459 Rs. 399 84 days 84GB
Rs. 499 Rs. 449 91 days 91GB
The new 1.5GB data per day plans the operator is bringing in are priced at Rs. 198, Rs. 398, Rs. 448, and Rs. 498. These are the price points of the 1GB data per day plan, meaning consumers are essentially getting 50 percent more data at roughly the same price.
Price Validity Total data (1GB/day)
Rs. 198 28 days 42GB
Rs. 398 70 days 105GB
Rs. 448 84 days 126GB
Rs. 498 91 days 136GB
It is not yet clear when the price cuts will end, but more clarity can be expected on Tuesday. The move will come into effect just days before the ongoing Jio promotion with cashback and vouchers of up to Rs. 3,300 ends. The operator has 160 million users across the country, and has been dictating market terms since its launch. In the past few weeks, operators have started offering more data without raising prices on certain popular recharge packs, so this move can be seen as a means to keep Jio users from moving to other networks.
ये है दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल, देखें तस्वीरें
नमस्कार दोस्तों आज हम दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल की बात करेंगे। दोस्तों अभी तक आपने हमारे चैनल को फॉलो नहीं किया है, तो नीचे पीले कलर के फॉलो बटन को दबाकर फॉलो कर ले। ताकि आप हमारी लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पढ़ सके।
दोस्तों आज हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं, उनका नाम केली ब्रूक है। यह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक फिगर वाली मॉडल है। यह एक मॉडल के साथ-साथ एक्टर्स और टेलीविजन प्रजेंटेटर भी है। 36 साल की यह मॉडल दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल है। जी हां दोस्तों विज्ञानिकों ने भी इनके फिगर को सबसे बेस्ट बताया है, क्योंकि इनका फिगर नेचुरल है।
यह अपने आकर्षक फिगर बनाने के लिए किसी भी प्रकार का प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रिया का प्रयोग नहीं किया है। इनका जन्म 23 नवंबर 1979 को इंग्लैंड में हुआ था। इन्होंने 16 साल की उम्र में ही अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था।
एफएचएम 100 सेक्सिएस्ट वूमैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में वर्ष 2005 में केली ने पहला स्थान प्राप्त किया था। आज के समय में अकेली बुक एक बहुत ही पॉपुलर मॉडल साबित हुई है। इनकी सभी तस्वीरें बहुत ही आकर्षक होती हैं, जिनको लोग बार बार देखते हैं। इंस्टाग्राम पर केली ब्रूक के लाखों फॉलोअर्स है। यह अपनी नई-नई आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं।
नमस्कार दोस्तों आज हम दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल की बात करेंगे। दोस्तों अभी तक आपने हमारे चैनल को फॉलो नहीं किया है, तो नीचे पीले कलर के फॉलो बटन को दबाकर फॉलो कर ले। ताकि आप हमारी लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पढ़ सके।
दोस्तों आज हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं, उनका नाम केली ब्रूक है। यह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक फिगर वाली मॉडल है। यह एक मॉडल के साथ-साथ एक्टर्स और टेलीविजन प्रजेंटेटर भी है। 36 साल की यह मॉडल दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल है। जी हां दोस्तों विज्ञानिकों ने भी इनके फिगर को सबसे बेस्ट बताया है, क्योंकि इनका फिगर नेचुरल है।
यह अपने आकर्षक फिगर बनाने के लिए किसी भी प्रकार का प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रिया का प्रयोग नहीं किया है। इनका जन्म 23 नवंबर 1979 को इंग्लैंड में हुआ था। इन्होंने 16 साल की उम्र में ही अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था।
एफएचएम 100 सेक्सिएस्ट वूमैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में वर्ष 2005 में केली ने पहला स्थान प्राप्त किया था। आज के समय में अकेली बुक एक बहुत ही पॉपुलर मॉडल साबित हुई है। इनकी सभी तस्वीरें बहुत ही आकर्षक होती हैं, जिनको लोग बार बार देखते हैं। इंस्टाग्राम पर केली ब्रूक के लाखों फॉलोअर्स है। यह अपनी नई-नई आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं।
Renault ने लॉन्च की स्पेशल एडिशन वाली Kwid, मिलेंगे ये नए फीचर्स
रेनो की किफायती एसयूवी क्विड हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद रही है। क्विड की इसी कामयाबी को ध्यान में रखते हुए Renault ने भारत में अपनी क्विड कार का स्पेशल एडिशन लांच किया है। इसकी खासियत यह है कि इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया है जो ड्राइवर को पार्किंग में मदद करेगा।
इसके अलावा कार में 10 नए अपडेट भी ग्राहकों को मिलेंगे। कंपनी ने इसके तीन वैरियंट्स Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT बाजार में उतारे है। इनकी कीमतें क्रमश: 2.66 लाख, 3.57 लाख और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
क्विड स्पेशल एडिशन की खासियत:
रेनो ने अपनी नई क्विड में नए अपडेट दिए है। वहीं हैचबैक कार के एक्सटीरियर में भी बहुत कुछ नया मिलने वाला है। हालांकि इसमें मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन ही है। इसमें फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है।
इसके अलावा कार में 7 इंच का टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कल्स्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड डिपेन्डेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। हालांकि ये फीचर्स वैरिएंट्स के हिसाब से मिलेंगे।
इसका 0.8 लीटर इंजन 54PS का पावर और 72Nm का टॉर्क पैदा करेगा वहीं 1.0 लीटर मोटर 68PS का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करेगा
रेनो की किफायती एसयूवी क्विड हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद रही है। क्विड की इसी कामयाबी को ध्यान में रखते हुए Renault ने भारत में अपनी क्विड कार का स्पेशल एडिशन लांच किया है। इसकी खासियत यह है कि इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया है जो ड्राइवर को पार्किंग में मदद करेगा।
इसके अलावा कार में 10 नए अपडेट भी ग्राहकों को मिलेंगे। कंपनी ने इसके तीन वैरियंट्स Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT बाजार में उतारे है। इनकी कीमतें क्रमश: 2.66 लाख, 3.57 लाख और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
क्विड स्पेशल एडिशन की खासियत:
रेनो ने अपनी नई क्विड में नए अपडेट दिए है। वहीं हैचबैक कार के एक्सटीरियर में भी बहुत कुछ नया मिलने वाला है। हालांकि इसमें मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले स्पेसिफिकेशन ही है। इसमें फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है।
इसके अलावा कार में 7 इंच का टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कल्स्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड डिपेन्डेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। हालांकि ये फीचर्स वैरिएंट्स के हिसाब से मिलेंगे।
इसका 0.8 लीटर इंजन 54PS का पावर और 72Nm का टॉर्क पैदा करेगा वहीं 1.0 लीटर मोटर 68PS का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करेगा
Saturday 6 January 2018
पहाड़ों के बीच बहती नदी से गुजरता है सबसे लंबा हाईवे, यहां से निकलने वाले को मौत छू भी नहीं सकती
THEHOOK DESK:अभी तक आपने कई ऐसे हाईवे देखे या सुनें होंगे जो कहीं आसमान छूते पहाड़ों को चीरते हुए या हरियाली से भरी घाटियों के बीच से गुजरते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग आसपास के शानदार नजारों को देखकर सम्मोहित हो जाते हैं।
अब हम आपको एक दुनिया का सबसे खूबसूरत हाइवे दिखा रहे हैं जो पहाड़ों के बीच बहती नदी के उपर से सिर्फ गुजरता नहीं बल्िक नदी के ऊपर ही चलता है। हरे भरे पहाड़ों के बीच से जमीन को न छूने वाला दुनिया का ये सबसे अनोखा वॉटर हाईवे पूरा का पूरा नदी के ऊपर तैरता सा दिखता है। चाइना में बने इस अनाखे हाईवे पर जब लोग सनसनाती स्पीड से गुजरते हैं तो आसपास के नजारे उन्हें रोकने की भरसक कोशिश करते हैं।
चीन की राजधानी शंघाई से चेंग्डू तक जाने के रास्ते पर पड़ता है दुनिया का ये सबसे अनोखा वाटर हाईवे। करीब 11 किमी लंबा यह हाइवे कहीं भी जमीन को टच नहीं करता, बल्िक गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच बहती नदी पर ये हाइवे चलता है। चीन की सरकार चाहती थी कि इस हाइवे को बनाने के लिए पहाड़ों को तोड़कर वहां की सुंदरता को खराब न किया जाए। ऐसे में इंजीनियर्स ने इस हाइवे को नदी के ऊपर ही बनाने का फैसला किया। जैसे जैसे ये नदी मुड़ती है वैसे वैसे पानी के ऊपर बना ये हाइवे भी मुड़ता है।
जिंगशैन काउंटी के हुबेई से G42 तक जाने के लिए बने इस हाइवे ने पुराने रूट पर लगने वाले 1 घंटे के समय को 20 मिनट कर दिया है। हालांकि जब लोग पानी के ऊपर बने इस हाइवे पर अपनी कारें दौड़ाने की कोशिश करते हैं तो इस हाइवे के आसपास की सुंदरता उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने नहीं देती।
दिल को छू लेने वाली नेचर ब्यूटी को अपने में समेटे इस रिवर वैली में बने हाइवे ने पूरी दुनिया में इस इलाके को काफी फेमस कर दिया है।
तमाम टूरिस्ट इस वॉटर हाइवे पर ड्राइविंग करने के लिए काफी दूर दूर से आते हैं। इस सबसे खूबसूरत हाईवे से गुजरने वाला हर एक सख्श अपनी जिंदगी में कभी इसके सफर को भूल नहीं पाता।
THEHOOK DESK:अभी तक आपने कई ऐसे हाईवे देखे या सुनें होंगे जो कहीं आसमान छूते पहाड़ों को चीरते हुए या हरियाली से भरी घाटियों के बीच से गुजरते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग आसपास के शानदार नजारों को देखकर सम्मोहित हो जाते हैं।
अब हम आपको एक दुनिया का सबसे खूबसूरत हाइवे दिखा रहे हैं जो पहाड़ों के बीच बहती नदी के उपर से सिर्फ गुजरता नहीं बल्िक नदी के ऊपर ही चलता है। हरे भरे पहाड़ों के बीच से जमीन को न छूने वाला दुनिया का ये सबसे अनोखा वॉटर हाईवे पूरा का पूरा नदी के ऊपर तैरता सा दिखता है। चाइना में बने इस अनाखे हाईवे पर जब लोग सनसनाती स्पीड से गुजरते हैं तो आसपास के नजारे उन्हें रोकने की भरसक कोशिश करते हैं।
चीन की राजधानी शंघाई से चेंग्डू तक जाने के रास्ते पर पड़ता है दुनिया का ये सबसे अनोखा वाटर हाईवे। करीब 11 किमी लंबा यह हाइवे कहीं भी जमीन को टच नहीं करता, बल्िक गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच बहती नदी पर ये हाइवे चलता है। चीन की सरकार चाहती थी कि इस हाइवे को बनाने के लिए पहाड़ों को तोड़कर वहां की सुंदरता को खराब न किया जाए। ऐसे में इंजीनियर्स ने इस हाइवे को नदी के ऊपर ही बनाने का फैसला किया। जैसे जैसे ये नदी मुड़ती है वैसे वैसे पानी के ऊपर बना ये हाइवे भी मुड़ता है।
जिंगशैन काउंटी के हुबेई से G42 तक जाने के लिए बने इस हाइवे ने पुराने रूट पर लगने वाले 1 घंटे के समय को 20 मिनट कर दिया है। हालांकि जब लोग पानी के ऊपर बने इस हाइवे पर अपनी कारें दौड़ाने की कोशिश करते हैं तो इस हाइवे के आसपास की सुंदरता उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने नहीं देती।
दिल को छू लेने वाली नेचर ब्यूटी को अपने में समेटे इस रिवर वैली में बने हाइवे ने पूरी दुनिया में इस इलाके को काफी फेमस कर दिया है।
तमाम टूरिस्ट इस वॉटर हाइवे पर ड्राइविंग करने के लिए काफी दूर दूर से आते हैं। इस सबसे खूबसूरत हाईवे से गुजरने वाला हर एक सख्श अपनी जिंदगी में कभी इसके सफर को भूल नहीं पाता।
Samsung galaxy a8
Samsung galaxy a8
बाजार में लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने मचा दिया है तहलका !
गैलेक्सी ए8 प्लस – स्मार्टफोन बनाने वाली कई नामी कंपनियां आए दिन बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स को उतारती है.
वैसे जिस तरह से भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन्स की तादात बढ़ रही है उसे इस्तेमाल करनेवालों की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है.
बात करें स्मार्टफोन्स की तो नए साल में कई कंपनियों के नए मॉडल्स बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं लेकिन अगर हम बात करें सैमसंग के स्मार्टफोन की तो यह कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है.
लेकिन यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन ने बाजार में तहलका मचा दिया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस
बताया जा रहा है कि सैमसंग जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने जा रहा है. खबरों के अनुसार सैमसंग ए सीरीज का यह स्मार्टफोन एमेजॉन पर लिस्ट भी हो गया है और इस स्मार्टफोन की बिक्री आगामी 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
भले ही सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन मार्केट में आने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन अभी तक भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
गैलेक्सी ए8 प्लस के फीचर्स
नए सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस में डुअल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं जो लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं. ऐंड्रॉयड के 7.1.1 नूगा वर्जन से लैस इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में कर्व्ड ग्लास दिया गया है जो कि गैलेक्सी ए8 और एस8 प्लस जैसा है. साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर चिप बेस्ड प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें आपको 4जीबी/ 6जीबी रैम का विकल्प मिलेगा और 64 जीबी का स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत
इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले है और इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए आईपी 68 रेटिंग दी गई है. इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरे भी मौजूद हैं. जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है.
हालांकि 3500 एमएएच की बैटरीवाले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वियतनामी मार्केट में गैलेक्सी ए8 प्लस की कीमत 595 डॉलर यानी 38,000 रुपये बताई जा रही है. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन की कीमत 38,000 रुपये का आसपास ही होनी चाहिए.
बहरहाल खबरों के अनुसार अभी तक भारत में इस फोन के लॉन्च होने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है बावजूद इसके भारतीय बाजार में सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन ने तहलका मचाकर रख दिया है, जिसके बाद सैमसंग के इस फोन को खरीदने के लिए लोग इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बाजार में लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने मचा दिया है तहलका !
गैलेक्सी ए8 प्लस – स्मार्टफोन बनाने वाली कई नामी कंपनियां आए दिन बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स को उतारती है.
वैसे जिस तरह से भारतीय बाजारों में स्मार्टफोन्स की तादात बढ़ रही है उसे इस्तेमाल करनेवालों की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है.
बात करें स्मार्टफोन्स की तो नए साल में कई कंपनियों के नए मॉडल्स बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं लेकिन अगर हम बात करें सैमसंग के स्मार्टफोन की तो यह कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है.
लेकिन यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन ने बाजार में तहलका मचा दिया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस
बताया जा रहा है कि सैमसंग जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने जा रहा है. खबरों के अनुसार सैमसंग ए सीरीज का यह स्मार्टफोन एमेजॉन पर लिस्ट भी हो गया है और इस स्मार्टफोन की बिक्री आगामी 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
भले ही सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन मार्केट में आने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन अभी तक भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
गैलेक्सी ए8 प्लस के फीचर्स
नए सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस में डुअल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं जो लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं. ऐंड्रॉयड के 7.1.1 नूगा वर्जन से लैस इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में कर्व्ड ग्लास दिया गया है जो कि गैलेक्सी ए8 और एस8 प्लस जैसा है. साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर चिप बेस्ड प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें आपको 4जीबी/ 6जीबी रैम का विकल्प मिलेगा और 64 जीबी का स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत
इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले है और इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए आईपी 68 रेटिंग दी गई है. इस स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरे भी मौजूद हैं. जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है.
हालांकि 3500 एमएएच की बैटरीवाले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वियतनामी मार्केट में गैलेक्सी ए8 प्लस की कीमत 595 डॉलर यानी 38,000 रुपये बताई जा रही है. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन की कीमत 38,000 रुपये का आसपास ही होनी चाहिए.
बहरहाल खबरों के अनुसार अभी तक भारत में इस फोन के लॉन्च होने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है बावजूद इसके भारतीय बाजार में सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन ने तहलका मचाकर रख दिया है, जिसके बाद सैमसंग के इस फोन को खरीदने के लिए लोग इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जानिए वजन कम करने के लिए रोटी खाएं या चावल !
जानिए वजन कम करने के लिए रोटी खाएं या चावल !
चावल और रोटी ने अक्सर हमारे वजन घटाने की योजना को खतरे में डाला है। जैसा कि हम दोनों ही चीजें खाकर बड़े हुए हैं, उस हिसाब किसी एक को छोड़ना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि वजन कम करने के उद्देश्य से जरूरी नहीं है कोई चीज आप छोड़ दें।
लोग सोचते हैं कि कार्बोहाइड्रेट लेना बंद करने से आप वजन को कम कर सकते हैं। चावल और रोटी दोनों ही कार्बोहाड्रेट का स्त्रोत होते हैं, ऐसे में पूरी तरह से किसी एक को बंद कर देना ठीक नहीं है।
हालांकि जब बात आती है वजन कम करने की तो रोटी खाना ही सही च्वॉइस है, क्योंकि रोटी और चावल में सबसे बड़ा अंतर ये है कि चावल में सोडियम नहीं पाया जाता है जबकि रोटी में 190mg सोडियम कंटेंट होता है।
जिन लोगों को डॉक्टर ने सोडियम कम करने को कहा वह रोटी कम कर सकते हैं, लेकिन वजन कम करते समय आपको रोटी ही चुननी चाहिए क्योंकि रोटी में फाइबर, प्रोटीन भी पाया जाता है जो कि चावल में नहीं होता।
अगर आप डाइट पर हैं तो दिन में 4 रोटी से अधिक न खाएं। डिनर में रोटियां रात 7.30 बजे से पहले खा लेनी चाहिए।
चावल और रोटी ने अक्सर हमारे वजन घटाने की योजना को खतरे में डाला है। जैसा कि हम दोनों ही चीजें खाकर बड़े हुए हैं, उस हिसाब किसी एक को छोड़ना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि वजन कम करने के उद्देश्य से जरूरी नहीं है कोई चीज आप छोड़ दें।
लोग सोचते हैं कि कार्बोहाइड्रेट लेना बंद करने से आप वजन को कम कर सकते हैं। चावल और रोटी दोनों ही कार्बोहाड्रेट का स्त्रोत होते हैं, ऐसे में पूरी तरह से किसी एक को बंद कर देना ठीक नहीं है।
हालांकि जब बात आती है वजन कम करने की तो रोटी खाना ही सही च्वॉइस है, क्योंकि रोटी और चावल में सबसे बड़ा अंतर ये है कि चावल में सोडियम नहीं पाया जाता है जबकि रोटी में 190mg सोडियम कंटेंट होता है।
जिन लोगों को डॉक्टर ने सोडियम कम करने को कहा वह रोटी कम कर सकते हैं, लेकिन वजन कम करते समय आपको रोटी ही चुननी चाहिए क्योंकि रोटी में फाइबर, प्रोटीन भी पाया जाता है जो कि चावल में नहीं होता।
अगर आप डाइट पर हैं तो दिन में 4 रोटी से अधिक न खाएं। डिनर में रोटियां रात 7.30 बजे से पहले खा लेनी चाहिए।
इन 9 तरीकों से कम करें 1 दिन में 1 KG मोटापा... जी नहीं, हम मज़ाक बिल्कुल नही कर रहे
इन 9 तरीकों से कम करें 1 दिन में 1 KG मोटापा... जी नहीं, हम मज़ाक बिल्कुल नही कर रहे
इन उपायों से 2 हफ्ते में घटायें वज़न |
बाहर की ओर निकली हुई तोंद देखने में बड़ी ही खराब लगती है। ऐसे में हर कोई वजन कम करने के लिए भरसक प्रयास करता है, लेकिन कितना अच्छा होता कि हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और अपनी रूटीन लाइफ में एक सामान्य से बदलाव मात्र से ही हम अपना वजन कम कर लेते।
पर दोस्तों ऐसा मुमकिन है कि आप एक दिन में ही मोटापा कम कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप 1 दिन में 1 किलो वजन आराम से कम कर सकते हैं। अगर यकीन नहीं आता तो ये ट्रिक एक दिन के लिये आजमा लें।
चीनी को कहें बाय
मोटापा कम करना है तो बेहतर होगा कि आज से ही आप चीनी का सेवन कम करना शुरू कर दें। हाल ही में हुए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि जो लोग लो फैट डाइट लेते हैं और शुगर से दूर रहते हैं, वे डाइट में ज्यादा शुगर लेने वालों की तुलना में ज्यादा फिट रहते हैं। एक चम्मच चीनी में 16 कैलोरी होती है , जिसे आसानी से मेटाबोलिज्म से शरीर उर्जा प्राप्त कर लेता है। इसलिए चीनी का संतुलित प्रयोग मोटापा नहीं बढता है लेकिन चीनी से बनी मिठाइयाँ जैसे जलेबी, बालूशाही, लड्डू इत्यादि वसा के साथ साथ अधिक चीनी के प्रयोग के कारण मोटापा बढाती हैं।
डाइट में शामिल करें प्रोटीन
अगर आपको 80 किलो वजन कम करना है तो, 80-175 ग्राम प्रोटीन का सेवन करें। यदि आप वेजिटेरियन हैं और चिकन या अंडे का सेवन नहीं कर सकते तो, वे प्रोटीन का सेवन करें, जिससे आपको अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिले। प्रोटीन में भूख को दबाने वाला गुण पाया जाता है जो पेट भरने के 20 मिनट पहले ही आपको भूख खतम होने का एहसास करवा देगा।
चाय पिएं
हम यहां केवल ग्रीन टी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आप अपनी डाइट में पिपरमिंट टी, ऊलॉंग टी और माचा टी पी सकते हैं। इससे फैट काफी तेजी से बर्न होता है। इन प्रकार की चाय में catechins होता है(एक प्रकार का प्राकृतिक phenol और antioxidant) जो कि मेटाबॉलिज्म को तेज कर के फैट बर्न करने में मदद करता है, चाहे आप वर्कआउट करें या ना करें।
फाइबर से भरे फूड खाएं
बैली के पास जो फैट है वह फाइबर खाने से कम होगा। अगर आप फाइबर युक्त फूड खाते हैं तो उससे पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। इससे पेट का डायजेशन भी अच्छा रहता है।
फास्ट फूड को कहें ना
हमेशा याद रखिए कि फास्ट फूड या सॉफ्ट ड्रिंक सेहत के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, बेकरी उत्पाद और कोल्ड ड्रिंक का सेवन जितना कम करेंगे उतना ही अच्छा। फास्ट फूड में मैंदा, वसा, सुगर बहुत ज्यादा होती है। इनमें मौजूद ट्रांसफैट दिल के लिए खतरनाक होते हैं। ये शरीर में वसा का संचय बढ़ाते हैं जिससे मोटापा बढ़ता है। सेब और नाशपति अच्छे विकल्प हैं। इनमें फाइबर काफी अधिक मात्रा में होता है, जिससे आपका पेट काफी लंबे समय तक भरा रहता है। सब्जियों में आप हर हरी पत्तेदार सब्जियां और बींस आदि खा सकते हैं।
कीजिये थोड़ी एक्सरसाइज
मोटापा बढने की वजह से हमारी खराब लाइफस्टाइल। दिनभर ऑफिस में बैठे रहने से ना केवल बीमारियां देता है बल्कि मोटापा भी बढाता है। इसलिये आपको जब भी समय मिले, तब वॉक पर निकल जाएं। आप चाहें तो सीढियां भी चढ सकती हैं।
शराब ना पिएं
अगर आप डायटिंग करते हैं लेकिन मौका मिलने पर शराब पी लेते हैं तो समझिये कि आपका मोटापा कभी कम नहीं हो सकता। अगर आप शराब के एक पूरे ग्लास का सेवन करते हैं तो शरीर को 178 कैलोरी मिलती है। जो कि 2 चॉकलेट बिस्कुट खाने से मिलने वालीएनर्जी के बराबर है।
सॉफ्टड्रिंक का सेवन कम करें
एक रिसर्च के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 मिनट बाद से ही शरीर के अंदर नुकसान की शुरुआत हो जाती है। कोल्ड ड्रिंक में काफी मात्रा में शुगर और फ्रक्टोस जैसे कैलोरी वाले तत्व होते हैं जो मोटापा बढ़ाते हैं। कोल्ड ड्रिंक मे जिस स्वीटनर का इस्तेमाल किया जाता है वह शुगर से भरपूर होता है।
खूब गरम पानी का सेवन करें
दिन भर में ढेर सारा गरम पानी पिएं। खुद को बिल्कुल भी डीहाइड्रेट ना रखें। पानी पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। और जब आपकी बॉडी में से गंदगी निकल जाती है तो आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बढने लगता है। इससे शरीर की एनर्जी बढती है। और जब आप गरम पानी पीते हैं तो उससे रिजल्ट जल्दी मिलता है।
इन उपायों से 2 हफ्ते में घटायें वज़न |
बाहर की ओर निकली हुई तोंद देखने में बड़ी ही खराब लगती है। ऐसे में हर कोई वजन कम करने के लिए भरसक प्रयास करता है, लेकिन कितना अच्छा होता कि हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और अपनी रूटीन लाइफ में एक सामान्य से बदलाव मात्र से ही हम अपना वजन कम कर लेते।
पर दोस्तों ऐसा मुमकिन है कि आप एक दिन में ही मोटापा कम कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप 1 दिन में 1 किलो वजन आराम से कम कर सकते हैं। अगर यकीन नहीं आता तो ये ट्रिक एक दिन के लिये आजमा लें।
चीनी को कहें बाय
मोटापा कम करना है तो बेहतर होगा कि आज से ही आप चीनी का सेवन कम करना शुरू कर दें। हाल ही में हुए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि जो लोग लो फैट डाइट लेते हैं और शुगर से दूर रहते हैं, वे डाइट में ज्यादा शुगर लेने वालों की तुलना में ज्यादा फिट रहते हैं। एक चम्मच चीनी में 16 कैलोरी होती है , जिसे आसानी से मेटाबोलिज्म से शरीर उर्जा प्राप्त कर लेता है। इसलिए चीनी का संतुलित प्रयोग मोटापा नहीं बढता है लेकिन चीनी से बनी मिठाइयाँ जैसे जलेबी, बालूशाही, लड्डू इत्यादि वसा के साथ साथ अधिक चीनी के प्रयोग के कारण मोटापा बढाती हैं।
डाइट में शामिल करें प्रोटीन
अगर आपको 80 किलो वजन कम करना है तो, 80-175 ग्राम प्रोटीन का सेवन करें। यदि आप वेजिटेरियन हैं और चिकन या अंडे का सेवन नहीं कर सकते तो, वे प्रोटीन का सेवन करें, जिससे आपको अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिले। प्रोटीन में भूख को दबाने वाला गुण पाया जाता है जो पेट भरने के 20 मिनट पहले ही आपको भूख खतम होने का एहसास करवा देगा।
चाय पिएं
हम यहां केवल ग्रीन टी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आप अपनी डाइट में पिपरमिंट टी, ऊलॉंग टी और माचा टी पी सकते हैं। इससे फैट काफी तेजी से बर्न होता है। इन प्रकार की चाय में catechins होता है(एक प्रकार का प्राकृतिक phenol और antioxidant) जो कि मेटाबॉलिज्म को तेज कर के फैट बर्न करने में मदद करता है, चाहे आप वर्कआउट करें या ना करें।
फाइबर से भरे फूड खाएं
बैली के पास जो फैट है वह फाइबर खाने से कम होगा। अगर आप फाइबर युक्त फूड खाते हैं तो उससे पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। इससे पेट का डायजेशन भी अच्छा रहता है।
फास्ट फूड को कहें ना
हमेशा याद रखिए कि फास्ट फूड या सॉफ्ट ड्रिंक सेहत के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन, बेकरी उत्पाद और कोल्ड ड्रिंक का सेवन जितना कम करेंगे उतना ही अच्छा। फास्ट फूड में मैंदा, वसा, सुगर बहुत ज्यादा होती है। इनमें मौजूद ट्रांसफैट दिल के लिए खतरनाक होते हैं। ये शरीर में वसा का संचय बढ़ाते हैं जिससे मोटापा बढ़ता है। सेब और नाशपति अच्छे विकल्प हैं। इनमें फाइबर काफी अधिक मात्रा में होता है, जिससे आपका पेट काफी लंबे समय तक भरा रहता है। सब्जियों में आप हर हरी पत्तेदार सब्जियां और बींस आदि खा सकते हैं।
कीजिये थोड़ी एक्सरसाइज
मोटापा बढने की वजह से हमारी खराब लाइफस्टाइल। दिनभर ऑफिस में बैठे रहने से ना केवल बीमारियां देता है बल्कि मोटापा भी बढाता है। इसलिये आपको जब भी समय मिले, तब वॉक पर निकल जाएं। आप चाहें तो सीढियां भी चढ सकती हैं।
शराब ना पिएं
अगर आप डायटिंग करते हैं लेकिन मौका मिलने पर शराब पी लेते हैं तो समझिये कि आपका मोटापा कभी कम नहीं हो सकता। अगर आप शराब के एक पूरे ग्लास का सेवन करते हैं तो शरीर को 178 कैलोरी मिलती है। जो कि 2 चॉकलेट बिस्कुट खाने से मिलने वालीएनर्जी के बराबर है।
सॉफ्टड्रिंक का सेवन कम करें
एक रिसर्च के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 मिनट बाद से ही शरीर के अंदर नुकसान की शुरुआत हो जाती है। कोल्ड ड्रिंक में काफी मात्रा में शुगर और फ्रक्टोस जैसे कैलोरी वाले तत्व होते हैं जो मोटापा बढ़ाते हैं। कोल्ड ड्रिंक मे जिस स्वीटनर का इस्तेमाल किया जाता है वह शुगर से भरपूर होता है।
खूब गरम पानी का सेवन करें
दिन भर में ढेर सारा गरम पानी पिएं। खुद को बिल्कुल भी डीहाइड्रेट ना रखें। पानी पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। और जब आपकी बॉडी में से गंदगी निकल जाती है तो आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म बढने लगता है। इससे शरीर की एनर्जी बढती है। और जब आप गरम पानी पीते हैं तो उससे रिजल्ट जल्दी मिलता है।
शर्त लगा लीजिए इसे पढ़ लिया तो कभी नहीं निकलेगा आपका पेट
शर्त लगा लीजिए इसे पढ़ लिया तो कभी नहीं निकलेगा आपका पेट
दोस्तों आजकल की भागदौड़ भारी जिंदगी में पेट निकलना एक आम समस्या होती जा रही है। जिसमें कि युवा वर्ग इससे सबसे अधिक परेशान हो रहा है। अक्सर लोग समझते हैं कि सिर्फ पनीर या मक्खन जैसी फैटी चीज़ें खाने से ही पेट निकलता है। पर हम आपको बता दें ये गलत है ऐसी और भी कई वजह हैं जिनसे हमारा पेट निकलने लगता है। आज हम आपको इन्हीं वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं इन पर ध्यान दीजिये और पेट निकलने की समस्या से बचिए।
तो आइये जानते हैं विस्तार से –
·नाश्ता ना करना – दोस्तों आजकल के बिजी शेड्यूल के कारण कई लोग नाश्ता नहीं करते हैं। पर आपको बता दें ऐसा अगर आप भी कर रहे हैं तो यह बिलकुल गलत है। नाश्ता ना करने से हमारा मेटाबोलिज्म धीमा पड़ जाता है जिससे वजन बढ़ने लगता है।
·तनाव में रहने से – दोस्तों अगर आप हमेशा तनाव में रहते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्यों कि हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है जो लोग अधिक स्ट्रेसफुल रहते हैं उनके मोटे होने के चांस भी अधिक हो जाते हैं।
·अल्कोहल का अधिक सेवन – दोस्तों जो लोग अल्कोहल सेवन अधिक करते हैं वे शरीर में अतिरिक्त कैलोरी हासिल कर लेते हैं। जिससे पेट व आसपास के हिस्सों में मोटापा बढ़ने लगता है। इसलिए जितना संभव हो इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करें।
·रात के खाने में देर करना – दोस्तों हम में से अधिकतर लोग डिनर देर रात में करते हैं। जिसकी वजह से खाने में मौजूद फैट सोने के दौरान पूरी तरह से ऊर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाता है। जिससे पेट निकलने की समस्या धीरे धीरे बढ़ने लगती है। इससे आपको अपच जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
·अपर्याप्त नींद – दोस्तों आपको बता दें नींद का पूरी तरह से ना पूरा होना भी आपके मोटापे की प्रमुख वजह बन सकता है। हाल ही में अमेरिका में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग लम्बे समय तक कम सोते हैं। उन लोगों में मोटापे की समस्या अधिक पायी जाती है।
अगर आपके पास भी इस पर कोई सुझाव हो और साथ ही आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं।
दोस्तों आजकल की भागदौड़ भारी जिंदगी में पेट निकलना एक आम समस्या होती जा रही है। जिसमें कि युवा वर्ग इससे सबसे अधिक परेशान हो रहा है। अक्सर लोग समझते हैं कि सिर्फ पनीर या मक्खन जैसी फैटी चीज़ें खाने से ही पेट निकलता है। पर हम आपको बता दें ये गलत है ऐसी और भी कई वजह हैं जिनसे हमारा पेट निकलने लगता है। आज हम आपको इन्हीं वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं इन पर ध्यान दीजिये और पेट निकलने की समस्या से बचिए।
तो आइये जानते हैं विस्तार से –
·नाश्ता ना करना – दोस्तों आजकल के बिजी शेड्यूल के कारण कई लोग नाश्ता नहीं करते हैं। पर आपको बता दें ऐसा अगर आप भी कर रहे हैं तो यह बिलकुल गलत है। नाश्ता ना करने से हमारा मेटाबोलिज्म धीमा पड़ जाता है जिससे वजन बढ़ने लगता है।
·तनाव में रहने से – दोस्तों अगर आप हमेशा तनाव में रहते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्यों कि हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है जो लोग अधिक स्ट्रेसफुल रहते हैं उनके मोटे होने के चांस भी अधिक हो जाते हैं।
·अल्कोहल का अधिक सेवन – दोस्तों जो लोग अल्कोहल सेवन अधिक करते हैं वे शरीर में अतिरिक्त कैलोरी हासिल कर लेते हैं। जिससे पेट व आसपास के हिस्सों में मोटापा बढ़ने लगता है। इसलिए जितना संभव हो इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करें।
·रात के खाने में देर करना – दोस्तों हम में से अधिकतर लोग डिनर देर रात में करते हैं। जिसकी वजह से खाने में मौजूद फैट सोने के दौरान पूरी तरह से ऊर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाता है। जिससे पेट निकलने की समस्या धीरे धीरे बढ़ने लगती है। इससे आपको अपच जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
·अपर्याप्त नींद – दोस्तों आपको बता दें नींद का पूरी तरह से ना पूरा होना भी आपके मोटापे की प्रमुख वजह बन सकता है। हाल ही में अमेरिका में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग लम्बे समय तक कम सोते हैं। उन लोगों में मोटापे की समस्या अधिक पायी जाती है।
अगर आपके पास भी इस पर कोई सुझाव हो और साथ ही आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं।
लहसुन है अमृत लेकिन 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसे खाने का सही तरीका
लहसुन है अमृत लेकिन 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसे खाने का सही तरीका
लहसुन का इस्तेमाल सभी करते ही है। लहसुन का इस्तेमाल सब्जियां बनाने से लेकर लगभग सभी प्रकार के व्यंजनों में भी किया जाता है। यह सभी के घर में पाया जाता है और हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल कभी न कभी तो जरूर करता है। इसके सेवन से हमारे शरीर को बहुत फायदे होते है। आप भी लहसुन के सेवन से होने वाले फायदों से जरूर वाकिफ होंगे।
लेकिन कई लोग लहसुन का इस्तेमाल का गलत तरीका आपको बताते है। जिस कारण लहसुन के सही फायदे आपको नहीं मिल पाते और आप इसका अच्छे से फायदा नहीं उठा पाते। अगर आप भी लहसुन का सेवन करके फायदे उठाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की कब और कैसे लहसुन का सेवन करने से हमें ज्यादा फायदे होते है। तो आज हम आपको लहसुन के सेवन से होने वाले फायदे और इसका सेवन करने का सही तरीका बताएँगे। क्योंकि लहसुन को सही तरीके से सेवन करने से आपको इसके सारे फायदे मिलते है।
लहसुन के सेवन से होने वाले फायदे :-
क्या आप जानते है की लहसुन का सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम करने का काम करता है। दिल के मरीज को लहसुन का सेवन प्रतिदिन जरूर करना चाहिए। क्योंकि लहसुन हमारे शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है। ये आपके शरीर में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित में रखने का काम भी करता है और साथ ही दिल की नसों में होने वाली रूकावट को भी खत्म कर देता है।
क्या आपको सर्दी,जुकाम की समस्या है तो लहसुन इसे आसानी से दूर कर देता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लहसुन काफी उपयोगी है।
लहसुन आपके शरीर की आंतो की गंदगी को भी साफ़ करता है। लहसुन एक डेटॉक्स की तरह हमारे शरीर में काम करता है। जो आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ को भी आसानी से बाहर निकाल देता है।
कैसे करे लहसुन का इस्तेमाल :-
आप वैसे तो लहसुन का सेवन सभी सब्जियों में करते है। लेकिन ऐसा करने से इसमें मौजूद सभी तत्व अपना असर कम कर देते है। इसीलिए लहसुन को सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है की इसको कच्चा सेवन किया जाए। ऐसा करने से हमारे शरीर को कई गुणा ज्यादा फायदे होते है।
लहसुन का इस्तेमाल सभी करते ही है। लहसुन का इस्तेमाल सब्जियां बनाने से लेकर लगभग सभी प्रकार के व्यंजनों में भी किया जाता है। यह सभी के घर में पाया जाता है और हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल कभी न कभी तो जरूर करता है। इसके सेवन से हमारे शरीर को बहुत फायदे होते है। आप भी लहसुन के सेवन से होने वाले फायदों से जरूर वाकिफ होंगे।
लेकिन कई लोग लहसुन का इस्तेमाल का गलत तरीका आपको बताते है। जिस कारण लहसुन के सही फायदे आपको नहीं मिल पाते और आप इसका अच्छे से फायदा नहीं उठा पाते। अगर आप भी लहसुन का सेवन करके फायदे उठाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की कब और कैसे लहसुन का सेवन करने से हमें ज्यादा फायदे होते है। तो आज हम आपको लहसुन के सेवन से होने वाले फायदे और इसका सेवन करने का सही तरीका बताएँगे। क्योंकि लहसुन को सही तरीके से सेवन करने से आपको इसके सारे फायदे मिलते है।
लहसुन के सेवन से होने वाले फायदे :-
क्या आप जानते है की लहसुन का सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम करने का काम करता है। दिल के मरीज को लहसुन का सेवन प्रतिदिन जरूर करना चाहिए। क्योंकि लहसुन हमारे शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है। ये आपके शरीर में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित में रखने का काम भी करता है और साथ ही दिल की नसों में होने वाली रूकावट को भी खत्म कर देता है।
क्या आपको सर्दी,जुकाम की समस्या है तो लहसुन इसे आसानी से दूर कर देता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लहसुन काफी उपयोगी है।
लहसुन आपके शरीर की आंतो की गंदगी को भी साफ़ करता है। लहसुन एक डेटॉक्स की तरह हमारे शरीर में काम करता है। जो आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ को भी आसानी से बाहर निकाल देता है।
कैसे करे लहसुन का इस्तेमाल :-
आप वैसे तो लहसुन का सेवन सभी सब्जियों में करते है। लेकिन ऐसा करने से इसमें मौजूद सभी तत्व अपना असर कम कर देते है। इसीलिए लहसुन को सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है की इसको कच्चा सेवन किया जाए। ऐसा करने से हमारे शरीर को कई गुणा ज्यादा फायदे होते है।
ऑटो मोबाइल सेक्टर में साल 2017 में एसयूवी कारों का खासा दबदबा रहा और 2018 में भी यह सिलसिला बने रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है। भारत में इस सेक्टर का एक बड़ा बाजार मौजूद है। यही वजह है कि कार बनाने वाली शीर्ष कंपनियों का रुझान भारत की ओर बढ़ता जा रहा है।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल काफी तेजी से लोकप्रिय हुए हैं, यह बात कार निर्माता कंपनियां भी भली-भांति जानती हैं। मौजूदा समय में मारुती सुजुकी अपनी एसयूवी कार वितारा ब्रेज़ा के साथ इस दौड़ में बढ़त बनाई हुई है, पर बाकी कार निर्माता कंपनियों ने ब्रेज़ा को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रखी है।
आइए देखते हैं 2018 में भारतीय बाजार किन नई एसयूवी कारों से सजने वाला है।
1. टाटा क्यू-501
क्यू-501 के बारे में कहा जा रहा है कि यह भारतीय बाजार में टाटा की सबसे खास एसयूवी के तौर पर उतारी जाएगी। मध्यम आकार की यह प्रीमियम एसयूवी पुरानी लेकिन भरोसेमंद फ्रीलैंडर 2 पर आधारित है। कुछ खबरों के अनुसार यह एसयूवी 5 एवं 7 सीटों के वेरिएंट में लांच की जाएगी। टाटा की यह महत्वाकांक्षी एसयूवी सितम्बर 2018 तक बाजार में आने की उम्मीद है।
2. निसान किक्स
निसान को भारतीय बाजार में कार उतारे काफी समय हो गया है। किक्स से उम्मीद है कि यह भारतीय बाजार में निसान को फिर से उठने में मदद कर सकती है। कुछ समय पहले निसान मोटर्स के वाईस प्रेसिडेंट ने एक साक्षात्कार के दौरान पुष्टि करते हुए बताया कि साल 2018 में किक्स को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह एसयूवी रेनो डस्टर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
3. स्कोडा कैरोक
हाल ही में स्कोडा की इस नई एसयूवी को मुंबई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह एसयूवी बंद हो चुकी स्कोडा येति की जगह लेगी। हालांकि कैरोक का भारत सफर अभी थोड़ा समय लेगा, भारत में यह एसयूवी कार 2018, दिसंबर में लांच की जाएगी। इसकी कीमत 20-22 लाख रुपये तक हो सकती है।
4. लेम्बोर्गिनी उरुस
उरुस, प्रतिष्ठित कार निर्माता लेम्बोर्गिनी के द्वारा एसयूवी श्रेणी में लाई गई पहली कार है। लेम्बोर्गिनी के एसयूवी श्रेणी में उतरने से एक्सक्लूसिव व महंगी कार निर्माता कंपनियों के लिए एक नई चुनौती सामने आएगी। उरुस एक ताकतवर एसयूवी होने के साथ ही आरामदायक व लक्जरी कार का अनुभव भी देगी। लेम्बोर्गिनी उरुस, मुंबई में 11 जनवरी 2018 को लांच की जानी है, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
5. जैगुआर ई-पेस
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जैगुआर इसके पहले एसयूवी एफ-पेस लेकर आई थी। एफ-पेस के बाद जैगुआर अब दूसरी एसयूवी ई-पेस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। भारतीय बाजार में जैगुआर काफी लोकप्रिय है, ऐसे में ई-पेस को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है। जैगुआर ई-पेस, ऑटो एक्सपो 2018 में लांच की जा सकती है।
6. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
यदि कम बजट की एसयूवी पर बात की जाए तो हुंडई की सफल एसयूवी क्रेटा भी 2018 में एक नए रूप में वापसी करेगी। ऐसा कहा जा रहे है कि क्रेटा के इस नए रूप में लोगों को कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे 2018 के मध्य में बाजार में उतारा जाएगा। यह एसयूवी पेट्रोल व डीजल, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
7. पोर्शे कायेन - तीसरी जनरेशन
लक्जरी कारों की दुनिया में पोर्शे की एक अलग ही पहचान है। भारत में कायेन के शुरूआती मॉडल पोर्शे की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रहे हैं। अब तीसरी जनरेशन की कायेन से भी इस प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। इस एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, उम्मीद है कि जून 2018 में पोर्शे कायेन भारतीय बाजार में उतारी जाएगी।
8. मारुति सुजुकी वितारा ब्रेज़ा - पेट्रोल
भारत में ब्रेज़ा को बड़ी सफलता मिलने के बाद मारुति सुजुकी अब इसके पेट्रोल वेरिएंट के साथ आने वाली है। खबरों के अनुसार ब्रेज़ा में 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, यही इंजन मारुती सुजुकी ने बलेनो आरएस में भी इस्तेमाल किया है। ब्रेज़ा-पेट्रोल के अप्रैल 2018 में लांच होने की बात कही जा रही है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये तक होने की संभावना है।
9. ऑडी क्यू5 - दूसरी जनरेशन
भारतीय बाजार में ऑडी की पकड़ काफी अच्छी रही है। क्यू5, ऑडी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही है। इसके दूसरे जनरेशन को सबसे पहले पेरिस मोटर शो, 2016 में प्रदर्शित किया गया था। साल 2018 में भारतीय बाजार में शामिल होने वाली कारों की सूची में इस एसयूवी का नाम भी शामिल है। भारत में इसे 18 जनवरी, 2018 को लांच किया जाना है। ऑडी की इस शानदार एसयूवी को खरीदने के लिए आपको 50-60 लाख रुपये तक चुकाने होंगे।
10. बीएमडब्लू एक्स 3 - तीसरी जनरेशन
ऑडी के बाद जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू भी अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी का तीसरा जनरेशन लेकर आने वाली है। भारतीय बाजार समेत दुनिया भर में बीएमडब्लू एक्स3 एक लोकप्रिय एसयूवी के रूप में गिनी जाती है। इस एसयूवी का पहला जनरेशन 2003 में बाजार में लाया गया था, तब से लेकर अब तक कंपनी 15 लाख एक्स3 बेच चुकी है। कई छोटे-बड़े अपडेट के साथ वापस नए रूप में आ रही एक्स3 लक्जरी एसयूवी के बाजार में बाजी मार सकती है, हालांकि इसे ऑडी क्यू5 से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी कीमत भी 50-60 लाख रुपये तक रहने की संभावना है।
साल 2018 भारत के एसयूवी प्रेमियों के लिए काफी उत्साह भरा साबित हो सकता है। इसमें महंगी लक्जरी एसयूवी से लेकर बजट एसयूवी कारें तक दस्तक देती हुई नजर आ रही हैं। तो आप भी अपनी मनपसंद एसयूवी का चुनाव कर लीजिए।
तस्वीरों में देखें साल 2018 में लॉन्च होने वाली कार, मचाएंगी सड़को पर धूम, जानें इनकी कीमत
तस्वीरों में देखें साल 2018 में लॉन्च होने वाली कार, मचाएंगी सड़को पर धूम, जानें इनकी कीमत
मारुति सुजूकी जिम्नी
मारुति सुजूकी अपनी नई कार जिम्नी को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को मार्च में होने वाले जिनिवा मोटर शो-2018 में पेश किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। नई जिम्नी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। 2018 मारुति सुजूकी जिम्नी की कीमत करीब 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ऑडी एस क्यू 7
साल 2018 में कंपनी अपनी पावरफुल एसयूवी कार ऑडी एस क्यू 7 को लॉच कर सकती है। यह कार स्पॉर्टी लुक के साथ काफी दमदार होगी। इसमें 4.0 लीटर V8 डीजल इंजन लगा होगा। इसके बाहरी डिजायन से लेकर कैबिन तक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
निसान एक्स-ट्रेल
नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी यूरोप में लॉन्च होने के बाद अब भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है। एक्स-ट्रेल निसान की एक बेहद प्रीमियम एसयूवी होगी जो कंपनी की मौजूदा कॉम्पेक्ट एसयूवी टेरानो से ऊपर के सेगमेंट में आएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रूपये के आस-पास हो सकती है।
मारुति सुजूकी जिम्नी
मारुति सुजूकी अपनी नई कार जिम्नी को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को मार्च में होने वाले जिनिवा मोटर शो-2018 में पेश किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। नई जिम्नी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। 2018 मारुति सुजूकी जिम्नी की कीमत करीब 6.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ऑडी एस क्यू 7
साल 2018 में कंपनी अपनी पावरफुल एसयूवी कार ऑडी एस क्यू 7 को लॉच कर सकती है। यह कार स्पॉर्टी लुक के साथ काफी दमदार होगी। इसमें 4.0 लीटर V8 डीजल इंजन लगा होगा। इसके बाहरी डिजायन से लेकर कैबिन तक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
जीप रेनेगेड
जीप रेनेगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत दस लाख रूपए के आसपास होगी। 2019 जीप रेनेगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।
निसान एक्स-ट्रेल
नई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी यूरोप में लॉन्च होने के बाद अब भारत में लॉन्च होने की तैयारी में है। एक्स-ट्रेल निसान की एक बेहद प्रीमियम एसयूवी होगी जो कंपनी की मौजूदा कॉम्पेक्ट एसयूवी टेरानो से ऊपर के सेगमेंट में आएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 20 से 22 लाख रूपये के आस-पास हो सकती है।
Monday 1 January 2018
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 2018 में भूकंप के झटकों से दुनिया दहल जाएगी
नई दिल्ली (31 दिसंबर): अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 2018 में भूकंप के झटकों से दुनिया दहल जाएगी।
जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका ने बताया है कि पृथ्वी के घूमने की गति में आए बदलाव की वजह से आएंगे विनाशकारी भूकंप। इंटरनेट पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
खबरों के मुताबिक 2018 भूकंप के लिहाज से सबसे विनाशकारी साल साबित होगा। इन खबरों में एक सर्वे का हवाला दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 2018 में जो भूकंप आएंगे, वो रिक्टर स्केल पर 7 की तीव्रता से भी ज्यादा होंगे और धरती पर महाविनाश हो जाएगा। वायरल खबर के मुताबिक धरती के अपनी धुरी पर घूमने की गति में बदलाव आ रहे हैं, जिसकी वजह से दुनिया भर में अगले साल विनाशकारी भूकंप आएंगे।
वायरल खबर में एक रिपोर्ट का जिक्र है जिसमें पृथ्वी के घूमने की गति का भूकंप से सीधा संबंध होता है। वायरल खबरों में ये भी दावा है कि पृथ्वी के घूमने की गति में मामूली उतार चढ़ाव हुआ है। एक दिन में धरती के घूमने की गति 1 मिली सेकंड कम हो गई है। अब सवाल ये था कि क्या सच में धरती के घूमने की गति सुस्त पड़ गई है। सवाल ये भी कि धरती की धुरी पर घूमने की गति का सिर्फ 1 मिलीसेकंड का अंतर पूरी धरती पर भूकंप ला सकता है ?
हमने इस खबर को इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि ये रिपोर्ट अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप पर किए गए रिसर्च का नतीजा है। दरअसल वायरल खबर में जिस रिपोर्ट का जिक्र किया जा रहा है उसमें अमेरिका के वैज्ञानिकों ने 1900 साल पहले के भूकंपो पर शोध किया था। रिसर्च का एक हिस्सा पृथ्वी के घूमने की रफ्तार भी था। रिसर्च के मुताबिक पृथ्वी के घूमने की रफ्तार धीमी होती है तो इसके कोर में बदलाव आता है, जिससे भूकंप के आने की आशंका बढ़ जाती है।
लेकिन पृथ्वी के घूमने की रफ्तार भी अचानक नहीं बदल रही, ये धीरे-धीरे बदलती है और इससे पृथ्वी की कोर में कितना बदलाव आएगा ये कहना भी जल्दबाजी है। इसलिए पृथ्वी के घूमने की रफ्तार धीमी होने से 2018 में भूकंप आने की खबर को सही नहीं कहा जा सकता। हमारी पड़ताल में अगले साल से हर दिन भूकंप आने की वायरल खबर झूठ साबित हुई।
जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका ने बताया है कि पृथ्वी के घूमने की गति में आए बदलाव की वजह से आएंगे विनाशकारी भूकंप। इंटरनेट पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
खबरों के मुताबिक 2018 भूकंप के लिहाज से सबसे विनाशकारी साल साबित होगा। इन खबरों में एक सर्वे का हवाला दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 2018 में जो भूकंप आएंगे, वो रिक्टर स्केल पर 7 की तीव्रता से भी ज्यादा होंगे और धरती पर महाविनाश हो जाएगा। वायरल खबर के मुताबिक धरती के अपनी धुरी पर घूमने की गति में बदलाव आ रहे हैं, जिसकी वजह से दुनिया भर में अगले साल विनाशकारी भूकंप आएंगे।
वायरल खबर में एक रिपोर्ट का जिक्र है जिसमें पृथ्वी के घूमने की गति का भूकंप से सीधा संबंध होता है। वायरल खबरों में ये भी दावा है कि पृथ्वी के घूमने की गति में मामूली उतार चढ़ाव हुआ है। एक दिन में धरती के घूमने की गति 1 मिली सेकंड कम हो गई है। अब सवाल ये था कि क्या सच में धरती के घूमने की गति सुस्त पड़ गई है। सवाल ये भी कि धरती की धुरी पर घूमने की गति का सिर्फ 1 मिलीसेकंड का अंतर पूरी धरती पर भूकंप ला सकता है ?
हमने इस खबर को इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि ये रिपोर्ट अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप पर किए गए रिसर्च का नतीजा है। दरअसल वायरल खबर में जिस रिपोर्ट का जिक्र किया जा रहा है उसमें अमेरिका के वैज्ञानिकों ने 1900 साल पहले के भूकंपो पर शोध किया था। रिसर्च का एक हिस्सा पृथ्वी के घूमने की रफ्तार भी था। रिसर्च के मुताबिक पृथ्वी के घूमने की रफ्तार धीमी होती है तो इसके कोर में बदलाव आता है, जिससे भूकंप के आने की आशंका बढ़ जाती है।
लेकिन पृथ्वी के घूमने की रफ्तार भी अचानक नहीं बदल रही, ये धीरे-धीरे बदलती है और इससे पृथ्वी की कोर में कितना बदलाव आएगा ये कहना भी जल्दबाजी है। इसलिए पृथ्वी के घूमने की रफ्तार धीमी होने से 2018 में भूकंप आने की खबर को सही नहीं कहा जा सकता। हमारी पड़ताल में अगले साल से हर दिन भूकंप आने की वायरल खबर झूठ साबित हुई।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
भारत की 4 सबसे सुंदर महिला जिसकी दीवानी है पूरी दुनिया आज हम आपको भारत की 4 सबसे खूबसूरत महिला के बारे में बताएंगे जिसे आज दुनिया भर में...